उत्तराखंड

आगामी यात्रा में बद्रीनाथ धाम के लिए भी शटल सेवा शुरू करने की तैयारी तेज

देहरादून। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) आगामी यात्रा वर्ष 2023 में बद्रीनाथ धाम के लिए भी शटल सेवा शुरू करने की तैयारी में है। सहस्रधारा हेलीपैड से प्रस्तावित इस हेली सेवा के लिए यूकाडा ने कंपनियों से इसके लिए प्रस्ताव देने को कहा है। यह हवाई मार्ग यदि डीजीसीए से स्वीकृत हो जाता है तो फिर सहस्रधारा से भी बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू हो जाएगी। इनके अलावा केदारनाथ वैली से बदरीनाथ, गौचर से केदारनाथ के लिए भी हेली सेवा की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। यूकाडा ने केदारनाथ हेलीपैड की सुरक्षा और अग्निशमन की व्यवस्था निजी सुरक्षा एजेंसी से कराने का निर्णय लिया हैशनिवार को सहस्रधारा हेलीड्रोम स्थित कार्यालय में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आगामी यात्री वर्ष 2023 के लिए हेली शटल सर्विस व हेली चार्टर सेवाओं के संचालन के साथ ही यात्रियों की आधारभूत सुविधा के संबंध में चर्चा की गई।

सचिव नागरिक उड्डयन ने दोनों स्थानों पर प्रस्ताव देने को कहा 

बैठक में सहस्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए शटल सेवा पर विचार हुआ। इस पर सचिव नागरिक उड्डयन ने दोनों स्थानों पर हेली शटल सेवा के प्रस्ताव देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा। उचित पाए जाने पर ये सेवाएं शुरू की जाएंगी। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम के लिए किराये की दरें नए सिरे से तय करने को निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में तीन वर्ष के लिए किराया तय किया गया था। अब वर्ष 2023 में इसका नए सिरे से परीक्षण किया जाना है।उन्होंने कहा कि केदारनाथ में नौ हेली कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। इनकी संख्या अभी न बढ़ाई जाए। उन्होंने टिकट की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए कस्टमर केयर साफ्टवेयर बनाने और बुकिंग पोर्टल पर आवश्यक परिवर्तन करने के निर्देश दिए।

मौसम संबंधी सूचना के लिए सब स्टेशन लगाने का निर्णय

बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, वित्त नियंत्रक अमित सैनी, हेड आफ आपरेशन कर्नल समीर सिंह के अलावा हेली कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में केदारनाथ में मौसम संबंधी सूचना के लिए सब स्टेशन लगाने के निर्णय लिया गया। इसके साथ ही केदार वैली के विभिन्न स्थानों पर रियल टाइम निगरानी के लिए कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए डीजीसीए से सहमति प्राप्त की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक हेलीपोर्ट व हेलीपैड में कैमरे लगाने और हेली टिकट पर दर्शाए गए प्रमाण पत्र का सत्यापन भी अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *