आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत खेल विभाग द्वारा कंडोलिया से देवप्रयाग मार्ग पर मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत खेल विभाग द्वारा कंडोलिया से देवप्रयाग मार्ग पर मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

[ad_1]

पौड़ी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज जिला खेल विभाग के तत्वाधान में कंडोलिया से देवप्रयाग मार्ग पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। आयोजित दौड़ को नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम व जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। ऑपन बालक वर्ग दौड़ में 67 व बालिका वर्ग में 28 तथा अंडर-16 बालक वर्ग में 150 व बालिका वर्ग में 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें ऑपन पुरूष वर्ग में 07 किमी व ऑपन महिला वर्ग में 05 किमी तथा अंडर-16 बालक व बालिका में 05 किमी की दौड़ रखी गयी थी। इस दौरान प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला खेल विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने कहा कि इस तरह के खेलों का समय-समय पर होना बेहद जरूरी है। जिससे खेल प्रतिभागियों का मनोबल बना रहेगा। कहा कि इस तरह के खेलों से ही स्थानीय खेल प्रतिभागी बड़े-बड़े मंचों पर अपना बेहतर हुनर दिखाते हैं। उन्होंने वहां उपस्थित खिलाड़ियों को कहा कि लक्ष्य को हांसिल करने के लिए मन व मेहनत जरूरी है। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने भविष्य में ऐसे आयोजनों का नियमित रूप से संचालन होते रहे उसके लिए प्रतिभागियों को आश्वासन दिया। कहा कि ऐसे खेलों के आयोजनों से खेल प्रतिभागियों के प्रति उत्साव बना रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है। कहा कि खेलों के प्रति सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में अन्य कार्य भी किये जा रहे हैं। कहा कि जनपद के समस्त विकासखंड़ों में 75 सरोवर बनाए गये हैं व हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर में तिरंगा वितरण किया गया है।

ऑपन बालक वर्ग में शाही किरन शाहु पहला, सचिन पाल दूसरा, हरमन विशनोई तीसरा, गौतम कुमार चौथा व सतीश कुमार पांचवा तथा बालिका ऑपन वर्ग में खुशबू पहला, जागृति रावत दूसरा, साधना बिष्ट तीसरा, पावनी चौथा व मीनाक्षी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर-16 बालक वर्ग में धर्मेष तिवारी पहला, अनिकेश दूसरा, प्रिंस तीसरा, आयुष रावत चौथा व अंकुश पांचवा तथा बालिका वर्ग में निधि नेगी पहला, खुशी दूसरा, अर्पिता तीसरा, तानिया रावत चौथा व श्रृति भंडारी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला क्रिड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, निर्णायक नीतू पंत, बबीता रावत, शिक्षक केशर असवाल, योगम्बर रावत व अद्धैत बहुगुणा, कुसुम चमोली सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।



[ad_2]

Source link

Samachaar India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *