उत्तराखंड सब एरिया ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को किया सम्मानित
देहरादून। भारतीय सेना के उत्तराखंड सब एरिया की ओर से पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। क्लेमनटाउन सैन्य स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 1000 से अधिक भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रित शामिल हुए। इस दौरान सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री मौजूद रहे।
एफडब्ल्यूओ, यूकेएसए की चेयरपर्सन रत्नांजलि खत्री ने वीर नारियों, विधवाओं और ईएसएम परिवारों के साथ बातचीत की। रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को एकजुट करना और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना था। कार्यक्रम स्थल पर भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, सीएसडी, जिला सैनिक बोर्ड हेल्पलाइन, रिकॉर्ड कार्यालय, सेना प्लेसमेंट संगठन, स्पर्श, बैंकिंग सुविधाएं, प्रशासनिक हेल्पलाइन आदि के स्टाल भी लगाए गए। मेजर जनरल संजीव खत्री ने भारतीय सेना की एकजुटता का संकल्प लिया और सभा को आश्वासन दिया कि सरकार और सेना उनकी जरूरतों के प्रति संवेदनशील हैं।