एसआरएचयू के छात्रों ने तिरंगा हाथों में लेकर निकाली प्रभात फेरी

-आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एसआरएचयू में प्रभात फेरी आयोजित
-एसआरएचयू के विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं हुए शामिल, देश-प्रेम के लगाए नारे
डोईवाला। आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट की ओर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सहित स्टाफकर्मी शामिल हुए। करीब पांच किमी. की प्रभात फेरी के दौरान छात्र-छात्राओं ने तिरंगा हाथों में लेकर देश-प्रेम के नारे लगाए।