कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद से मिले हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद से मिले हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

[ad_1]

नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात के बाद हरियाणा कांग्रेस में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। हुड्डा को राज्य कांग्रेस की एकतरफा कमान मिलने के बाद शांत बैठी पूर्व प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा एकदम सक्रिय हो गई हैं। उनके सहित पूर्व मंत्री किरण चौधरी के समर्थक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सदस्य पंकज पूनिया ने हुड्डा को निशाने पर लिया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मौजूदा सदस्य कुमारी सैलजा ने प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल सहित राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को पत्र लिखकर हुड्डा और आजाद की मुलाकात का मामला संज्ञान में लाया है। पंकज पूनिया ने ट्वीट कर कांग्रेस हाईकमान से आजाद के घर जाने वाले हुड्डा सहित अन्य दोनों नेताओं को नोटिस थमाने का आग्रह किया है।आजाद से हुड्डा की मुलाकात पर सबसे पहले कुमारी सैलजा ने मोर्चा खोला है। सैलजा ने कहा कि जिस तरीके से हुड्डा और आजाद के बीच मुलाकात हुई है, वह सही नहीं है। उन्होंने इस पूरे मामले को हाईकमान के समक्ष रखा है। आजाद ने कांग्रेस छोड़ने के बाद जिस तरीके से राहुल गांधी के खिलाफ बोला, उसके बाद भी हुड्डा की आजाद से मुलाकात का कार्यकर्ताओं में बहुत गलत संदेश गया है। इससे कांग्रेस का नुकसान हो सकता है। कांग्रेस को इस पूरे मामले में संज्ञान लेना चाहिए।सैलजा के पत्र पर प्रभारी विवेक बंसल का कहना है कि उन्हें पत्र मिल चुका है। वह इसे हाईकमान के समक्ष रखेंगे।

निराश नेता उनकी मुलाकात पर उठा रहे हैं सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि गुलाम नबी आजाद से उनकी मुलाकात किसी से छुपी नहीं है। आजाद से उनकी मुलाकात पर सवाल उठाने वाले नेताओं की निराशा बोल रही है। आजाद उनके पुराने साथी हैं। एक ही परिवार में दोनों ने लंबे समय से काम किया है। हमने एक मांग कांग्रेस हाईकमान के समक्ष रखी थी, वह हाईकमान ने मान ली है। सोनिया गांधी संगठन का चुनाव करवा रही हैं। ऐसे में आजाद ने जब अचानक कांग्रेस छोड़ी तो वे उनसे इसका कारण पूछने गए थे। हुड्डा ने कहा कि उन्होंने आजाद को यह भी नसीहत दी है कि अब वह कोई कटुता भरी बात नहीं करें। पूर्व सीएम ने सफाई देते हुए वे हमेशा कांग्रेस और गांधी परिवार के साथ रहे हैं। आज भी वे गांधी परिवार के साथ खड़े हैं। चार सितंबर को महंगाई के खिलाफ दिल्ली में होने वाली रैली में जब हरियाणा के लोग जुटेंगे तो सबके मुंह बंद हो जाएंगे।

बंसल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी
राज्यसभा चुनाव के बाद से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके खेमे ने प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल का अघोषित बहिष्कार किया हुआ है। हालांकि आजाद-हुड्डा से मुलाकात के बाद सैलजा ने कहा कि बंसल अभी भी हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी हैं। सैलजा ने कहा कि हुड्डा माने या न माने मगर हाईकमान ने ही बंसल को प्रदेश प्रभारी बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि वे तो अभी बंसल को ही प्रदेश प्रभारी मान रही हैं।



[ad_2]

Source link

Samachaar India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *