देहरादून में बारिश की वजह से हुई दिक्कत को सुलझाने पहुंची प्रशासन की टीम
[ad_1]
देहरादून। देहरादून में शनिवार को शहर में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जल-भराव हो गया। ऐसे में प्रशासन की टीम ने जिम्मेदार संस्थाओं नगर निगम, पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग के साथ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, नानकसर गुरुद्वारा रायपुर रोड सहित अन्य स्थलों का पर पहुंचे। इस दौरान वहां पेड़ गिरने सहित अन्य समस्याओं को दूर क़िया। एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा ने बताया कि रायपुर मार्ग पर गिरे हुए पेड़ को कटवाया गया। वहीं जिन विभागों के नालों की पर्याप्त सफाई नहीं होने की वजह से जल-भराव हुआ है। वहाँ सबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि तुरन्त वहां सफाई और मरम्मत की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दिक्कत न हो।
[ad_2]
Source link