मसूरी मार्ग पर गिरा भारीभरक पेड़, दो घंटे बंद रही मसूरी-दून मार्ग की आवाजाही

Spread the love


देहरादून।  मसूरी शहर के वन सुमन के निकट बुधवार को भारी भरकम पेड़ गिर गया, जिस कारण मसूरी-दून मार्ग दो घंटे तक बंद रहा। सड़क बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान यहां पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

बुधवार को मसूरी-दून मार्ग पेड़ गिरने से बंद होने की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन, फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने पेड़ काटकर जेसीबी की सहायता से सड़क से हटाया। दो घंटे की मशक्कत की बाद सड़क को आवाजाही के लिए खोला जा सका। परेशानी पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने मार्ग खुलने के बाद राहत की सांस ली।

उत्तराखंड में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं। खराब मौसम के बीच यमुनोत्री धाम की यात्रा भी चौथे दिन शुरू हो गई है। यमुनोत्री धाम के साथ आसपास बादल छाए हुए हैं जबकि बड़कोट क्षेत्र में बारिश जारी है। गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के भी कुछ हिस्सों में बारिश जारी है।





Source link

Samachaar India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *