उत्तराखंड

हिमाद्री फिल्म बैनर तले देवभूमि लोक सम्मान आयोजित कार्यक्रम में सभी वर्ग के कलाकारों को किया गया सम्मानित

[ad_1]

देहरादून।  राजधानी देहरादून आईआरडी ऑडिटोरियम में हिमाद्री फिल्म बैनर तले देवभूमि लोक सम्मान 2022 कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के कलाकारों को हिमाद्रि बैनर तले देबू में लोग सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी प्रीतम भरतवाण बसंती बिष्ट कल्पना चौहान सुर कोकिला मीना राणा अनुराधा निराला पूनम सती पन्नू गुसाईं अनीशा रामगण ,सौरव मैथानी एवं अन्य कलाकारों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की साथ ही उन्होंने सभी कलाकारों को देवभूमि लोग सम्मान के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी वही इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के लगभग 100 कलाकारों को सम्मानित किया गया / हिमाद्री फिल्म्स के प्रोड्यूसर नीलिमा मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम हम पहली बार कर रहे हैं।

जो कि सफलतापूर्वक संपन्न हुआ उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास रहेगा कि हम सभी क्षेत्र से उत्तराखंड के कलाकारों का सम्मान करते रहेंगे ।

इस कार्यक्रम में हिमाद्री फिल्म के सदस्य नीलिमा मिश्रा नवनीत रोहिल्ला वृक्ष मित्र तिलोक चंद सोनी पृथ्वीपाल रौतेला एवं समाजसेवी एव समस्त उत्तराखंड कलाकार जगत के कलाकार आदि मौजूद रहे।वही सम्मानित हुए कलाकारों ने भी हिमाद्री फिल्म का दिल से आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम यदि उत्तराखंड के अंदर होते रहे तो सभी कलाकारों को इससे उत्साह मिलेगा और इस प्रकार के कार्यक्रम उत्तराखंड में होने भी चाहिए |



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *