चार धामों पर आधारित फिल्म देवभूमि का विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया गया इस मौके पर फिल्म के सभी किरदार रहे मौजूद

चार धामों पर आधारित फिल्म देवभूमि का विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया गया इस मौके पर फिल्म के सभी किरदार रहे मौजूद

[ad_1]

देहरादून।  फिल्म के निर्देशक विकाश फड़नीस ने बताया कि ये मूवी एक पारिवारिक सौहार्द और उत्तराखंड की सुन्दरता को समेटे हुए इस मूवी का उदेस्य उत्तरकखंड की खूबसूरती व उत्तराखंड के प्रमुख चार धामों को फिल्म के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने का किया गया वहीं फिल्म के सभी कलाकारों ने पत्रकारों से वार्ता कर अपने अपने अनुभव साजा किया।

वहीं फिल्म के सह निर्माता प्रवीन भाई पटेल ने बताया कि उत्तराखंड की वादियों से काफी प्यार रहा है और वे चाहते थे कि उत्तराखंड की खूबसूरती व चार धामों को लेकर वे फिल्म का निर्माण कर सके जो इस बार संभव हो सका इसके साथ इन्होंने उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा काफी सपोर्ट किया इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर विकास फड़नीस को सह निर्माता प्रवीन भाई पटेल, फिल्मी के मुख्य किरदार, अभिनव सिंह चौहान, पायल सक्सेना, तनिस्क राजन, हिमानी भाटिया,दियाना दिया, धीरेन्द्र सिंह राजपूत, श्रद्धा, प्रियंवधा। लाइन प्रोड्यूसर मिनी शर्मा, अरुण नेगी आदि मौजूद थे।

वही आज होटल पेसिफिक में देवभूमि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे आपको बता दें कि सुबोध उनियाल ने सभी कलाकारों प्रोड्यूसर और को प्रोड्यूसर को शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य में भी आप ऐसी पारिवारिक पिक्चर बनाते रहे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार देवभूमि फिल्म के साथ है आपको बता दें कि देवभूमि फिल्म पूरी तरह पारिवारिक फिल्में है जिसे परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर सिनेमाघर में देखा जा सकता है।



[ad_2]

Source link

Samachaar India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *