प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी पुस्तक को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड भाजपा ने गठित की समितियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी पुस्तक को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड भाजपा ने गठित की समितियां

[ad_1]

देहरादून । प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर “रूपा प्रकाशन” द्वारा प्रकाशित “Modi@20: Dreams Meet Delivery” पुस्तक से अधिक से अधिक लोग प्रेरणा ले सके , पुस्तक को जन जन तक पहुँचाने के लिए प्रदेश स्तर पर छः सदस्यीय समिति एवं ज़िलों में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासनिक जीवन पर आधारित पुस्तक जिसमें देश के ख्यतिलब्ध 21 लोगों ने आलेख लिखे हैं पुस्तक की प्रस्तावना स्वर साम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेश्वर ने लिखी है । चौहान ने बताया कि पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शासन की नई कार्य शैली पर चर्चा की गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का प्रभाव अब भारत तक ही सीमित नहीं है वह अंतर्राष्ट्रीय श्रेष्ठ नेताओं में शामिल हैं।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया की प्रदेश स्तर पर प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल के सयोंजकत्व में 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है छः सदस्यीय समिति में आशुतोष शर्मा हरिद्वार, मुकेश कोली पूर्व विधायक पौड़ी ऊषा चौधरी महापौर काशीपुर, सोना सजवाण जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल की गई है। इसी प्रकार से उत्तरकाशी की जिम्मेदारी संयोजक के रूप में विजयपाल मखलोगा को दी गई है, जबकि सह संयोजक बलदेव सिंह चौहान एवं हरिमोहन सिंह बनाए गए हैं। चमोली की जिम्मेदारी संयोजक डॉ. हरि प्रसाद ममगाई तथा सहसंयोजक हेमंत सेमवाल तथा हीरा सिंह बिष्ट देखेंगे।

रुद्रप्रयाग में यह दायित्व संयोजक के रूप में ओम प्रकाश बहुगुणा, सहसंयोजक के रूप में प्रवीण नेगी को दिया गया है। टिहरी संयोजक की जिम्मेदारी नलिन भट्ट देखेंगे, उनके सहयोगी के रूप में आनंद बिष्ट एवं सुशील बहुगुणा नामित किए गए हैं। देहरादून में संयोजक सुदेश कंडवाल तथा सहयोगी सम्पूर्ण रावत व यशपाल नेगी होंगे। महानगर में संयोजक अरविंद जैन तथा सहयोगी पुरुषोत्तम कंडल एवं गोपालपुरी होंगे। हरिद्वार का संयोजन विकास तिवारी करेंगे, उनके साथ आदेश सैनी, चौधरी नृपेंद्र सिंह रहेंगे। पौड़ी में संयोजक भारत लाल, तथा सहसंयोजक चंडी प्रसाद कुकरेती, विक्रम सिंह रौथाण रहेंगे। पिथौरागढ़ में राकेश देवलाल संयोजक तथा चारुचंद्र जोशी एवं कमल मेहता सहयोगी के रूप में होंगे।

बागेश्वर के संयोजक इन्द्र सिंह फार्स्वाण, सहसंयोजक सुनील दौवसाद, पूर्ण सिंह बनाए गए हैं। अल्मोड़ा की जिम्मेदारी महिपाल बिष्ट, एवं सह संयोजक की जिम्मेदारी घनश्याम भट्ट को दी गई है। नैनीताल के संयोजक प्रताप बिष्ट सहयोगी कैलाश भगत, अरविंद पडियार है। चम्पावत के संयोजक सतीश पांडे सहसंयोजक गोविंद वर्मा व मुकेश मेहराना है। ऊधमसिंहनगर की जिम्मेदारी कुंदन सिंह राठौर को सौंपी गई है उनके साथ किशोर जोशी, वासु शर्मा सहयोगी के रूप में रहेंगे।



[ad_2]

Source link

Samachaar India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *