21 जुलाई को आईटीआई अलीगंज में लगेगा रोजगार मेला
[ad_1]
लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 21 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
अलीगंज में रोजगार दिवस का आयोजन होगा जिसमें 12 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड
प्लेसमेंट आफिसर एमए खान ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8वीं पास हैं, वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग
कर रोजगार पा सकते हैं अथवा जो अभ्यर्थी हाईस्कूल पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा
सकते हैं। इसके साथ र्ही मात्र इण्टमीडिएट, आईटीआई, निजी आईआईटी पास भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर
रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पास हैं वे भी
रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग
कर रोजगार पा सकते हैं।
प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने बताया कि आने वाली 12 प्रतिष्ठित कंपनियों
में न्यूनतम वेतन रू0 7700 से 22000 तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा रोजगार के इच्छुक
अभ्यर्थी दिनांक 21 जुलाई को प्रात: 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में
प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार दिवस में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके
साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर संबंधित कंपनी में
प्रतिभाग कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link