वृंदावन सेक्टर-19 इलाके में देर शाम एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
लखनऊ। वृंदावन सेक्टर-19 इलाके में सोमवार देर शाम एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके दफ्तर में काम करने वाला कर्मचारी घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश बेखौफ होकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल कर्मचारी का प्राथमिकी उपचार कराया।
निगोहां टिकरा गांव निवासी अमित कुमार गौतम (35) पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर-19 में होम सिटी इंफ्राटेक प्रालि के नाम से उनका दफ्तर है। सोमवार देर शाम करीब 7: 30 बजे वह घर जाने के लिए दफ्तर से निकलकर बाहर आए। उनके कर्मचारी अतुल कुमार ने बाइक स्टार्ट की। जैसी ही अमित उसकी बाइक पर बैठे वैसे ही पीछे से उनके सिर में गोली मार दी। वह खून से लथपथ होकर गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने प्रकरण की तफ्तीश शुरू की। जांच में सामने आया कि पीछे से आए बदमाशों ने अमित के सिर में पिस्टल सटाकर गोली मारी गई है। पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में सामने आया कि वारदात को 32 बोर की पिस्टल से अंजाम दिया गया। गोली आरपार हो गई और बाइक चलाने वाले अतुल की गर्दन को छूते हुए निकल गई। जिससे वह भी जख्मी हो गया। पुलिस ने प्रकरण में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है। चूंकि अमित प्रॉपर्टी का काम करते थे। इसलिए पुलिस को आशंका कि किसी से उनका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद रहा होगा। जिसने उसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा भी अन्य कई पहलुओं पर पुलिस की तफ्तीश जारी है। पुलिस ने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
हमलावर घात लगाए बैठे थे। अमित जब दफ्तर से बाहर निकले तो हमलावर सतर्क हो गए। जैसे ही वह बाइक में पीछे बैठे वैसे ही उनके सिर में गोली मार दी। पलक झपकते वारदात हुई। न अमित को बचाव करने का मौका मिला और न ही बाइक चलाने वाले अतुल को भागने का। वहीं पर अमित खून से लथपथ होकर गिर गए। वारदात के बाद जब पुलिस ने घटनास्थल पर तफ्तीश की तो आसपास लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। जिससे पुलिस के लिए हमलावरों का फुटेज जुटाना मुश्किल हो गया।
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास के मुताबिक जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि हमलावरों को अमित के बारे में पूरी जानकारी थी। उनको पता था कि वह कितने बजे दफ्तर से बाहर निकलते हैं। अब तक की जांच से जो तथ्य सामने आए हैं, उससे पूरी संभावना है कि बदमाश करीब आधे घंटे पहले वहां पहुंचे। वह दफ्तार से अमित के बाहर आने का इंतजार करते रहे। उनके निकलते ही साजिश के तहत वारदात को अंजाम दे डाला। वारदात की साजिश में अमित के किसी परिचित के शामिल होने की आशंका है। पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर रही है। देर रात तीन चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। अमित के परिवार में उसकी पत्नी सीमा व दो बेटियां हैं। जिसमें से एक छह साल व एक तीन साल की बेटी है।