प्रदेशभर में बीते दो दिनों से मौसम के बदले मिजाज के बाद जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के बाद बीते दो दिन से रुक-रुककर वर्षा-बर्फबारी का क्रम बना हुआ था। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और अंधड़ से दुश्वारियां बढ़ गईं। जगह-जगह पेड़ व विद्युत पोल गिरने से बिजली आपूर्ति और यातायात प्रभावित रहा। उधर, चारधाम में जोरदार बर्फबारी के बाद यात्रा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज से मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
दून में गुरुवार रात को गरज के साथ बौछारों का दौर शुरू हुआ। मध्यरात्रि अचानक तेज हवाओं साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी। दून समेत आसपास के क्षेत्रों में देर चले रात अंधड़ से खासी परेशानी हुई। फायर स्टेशन देहरादून को गुरुवार रात करीब 11 बजे से शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पेड़ व विद्युत पोल गिरने की कुल 15 सूचनाएं मिलीं। जिस पर जिला अग्निशमन अधिकारी सुनील तिवारी ने चार टीमें गठित कर रवाना कीं। फायर फाइटर की टीम ने प्रेमनगर चौक, मुख्यमंत्री आवास, कुठाल गेट, मालसी, मैक्स अस्पताल, जाखन, राजपुर रोड, विधानसभा रेलवे फाटक के पास, डिफेंस कालोनी, सर्कुलर रोड नियर डालनवाला आदि क्षेत्रों में सड़क पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाया।
अंधड़ में पेड़ गिरने से यातायात घंटों बाधित रहा। जबकि, कुछ स्थानों पर पेड़ के कारण विद्युत लाइन व पोल क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में रातभर बत्ती गुल रही। हालांकि, शुक्रवार सुबह ज्यादातर क्षेत्रों में आपूर्ति सुचारू कर दी गई। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम के बदले मिजाज से ज्यादातर क्षेत्रों में पारा सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा और बर्फबारी के आसार हैं। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। जबकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।