बड़ा झटका- पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मान सरकार ने बढ़ाया वैट

Spread the love

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने पैट्रोल-डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ा दिया है जिस वजह से पंजाब में पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। आज से नए पेट्रोल के दाम 98.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.95 रुपये प्रति लीटर होंगे। नए दाम कल रात 12 बजे से लागू की गई है। पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया है। इसके चलते प्रदेश में अब पेट्रोल के दाम 98.65 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम बढक़र 88.95 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इससे पहले इसी साल फरवरी में भी पंजाब सरकार ने वैट में इजाफा किया था। इसके चलते तब पंजाब में पेट्रोल और डीजल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। दरअसल नकदी संकट से जूझ रही पंजाब सरकार को ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

दरअसल शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक में गुपचुप तरीके से वैट में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी गई। वहीं शनिवार देर रात इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर बढ़ी हुई कीमतें शनिवार रात 12 बजे से ही लागू हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वैट में लगभग एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।
बता दें कि पंजाब में इसी साल फरवरी के महीोमने में पेट्रोल और डीजल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। तब पंजाब के आवास और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा था कि इस तरह की बढ़ोतरी की जरूरत कुछ समय से महसूस की जा रही थी। पंजाब को और राजस्व पैदा करने की जरूरत है और यह उसी दिशा में एक कदम है।

Samachaar India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *