उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 कर दी जाएगी लागू
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा में प्रदेशभर में सबसे अधिक अति संवेदनशील नौ परीक्षा केंद्र हरिद्वार जनपद में हैं, जबकि पौड़ी जनपद में पांच व पिथौरागढ़ में एक परीक्षा केंद्र ऐसा हैं। इन 15 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। साथ ही उड़नदस्ते भी निरंतर कड़ी निगरानी करते रहेंगे। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से छह अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने इसकी पुष्टि की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि केवल तीन जनपदों में 15 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। इसके अलावा प्रदेशभर में 198 संवेदनशील परीक्षा केंद्र भी हैं। ऊधमसिंहनगर जनपद में सबसे अधिक 45 संवेदनशील केंद्र हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर भी सुरक्षा और नकलविहीन परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
इस वर्ष उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 83 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या 1253 है।सबसे अधिक परीक्षा केंद्र टिहरी जनपद में 145 और सबसे कम 39 चम्पावत जनपद में हैं। इस वर्ष उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 83 नये परीक्षा केंद्र तैयार किए हैं। जिससे इस वर्ष बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या 1253 है। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र टिहरी जनपद में 145 और सबसे कम 39 चम्पावत जनपद में हैं। प्रदेशभर में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार दो लाख 59 हजार 439 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर रुड़की में रविवार को केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन की सूची जारी कर दी गई है।
सूची को देखकर कई स्कूल संचालकों को जोर का झटका लगा है। दरअसल ये सभी मनमाफिक केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन की तैनाती के लिए प्रयास कर रहे थे। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से 16 मार्च को बोर्ड की परीक्षाएं शुरू की जा रही है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अमूमन अब से पहले शिक्षा विभाग परीक्षा शुरू होने के 15 से 20 दिन पहले केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन की सूची जारी कर देता था, लेकिन इस बार विभाग ने ऐसा नहीं किया है। केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन की सूची को गोपनीय रखा गया और रविवार को इसको सार्वजनिक कर दिया गया है। सूची जारी होने के बाद कई स्कूल संचालकों को झटका लगा है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने इस बार केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन के मामले में किसी की भी नहीं चलने दी। पूरी तरह से सूची को गोपनीय रखा गया और योग्य केंद्र व्यवस्थापकों व कस्टोडियन की तैनाती कर दी गई है। उधर, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को रोशनाबाद में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के मद्देनजर सभी उप जिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही परीक्षा के कुशल संचालन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। सोमवार से ही सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी जाएगी।
बताते चलें कि इस बार जिले में 109 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा हो रही है। इस बार सर्वाधिक 48 हजार से अधिक परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जो कि पिछले साल की तुलना में 6500 अधिक हैं। 19 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और नौ परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं।