डॉ एसडी जोशी के शंकर पॉली क्लीनिक जोगीवाला में हुआ पत्रकारों के लिए निशुल्क रक्त जॉच शिविर का आयोजन
देहरादून। वरिष्ठ फिजीशियिन डॉ0 एस0डी0जोशी0 ( एम0डी0) के द्वारा पत्रकारों के लिए अपने शंकर क्लीनिक जोगीवाला देहरादून में निःशुल्क जॉच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में पत्रकारों के परिवार जनों की निःशुल्क रक्त जॉच की गयी और डॉ जोशी द्वारा परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया। उन्होने कहा कि आज के व्यस्त समय में पत्रकारों के पास अपने व अपने परिवारों के लिए समय निकालना मुश्किल हो गया है, अतः उनके लिए इस तरह के आयोजन शिविर करने से उनको एवं उनके परिवार जनों की स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभ मिल जाता है।
बता दें कि डॉ0 एस0डी जोशी के द्वारा समय समय पर उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों में निशुल्क जॉच शिविर का आयोजन किया जाता है, जिससे आम जनमानस को स्वास्थ्य लाभ मिलता है, साथ ही उनके द्वारा संबंधित व्यक्ति को निशुल्क दवाईयों का वितरण विचार एक नई सोच संस्था के माध्यम से करवाया जाता है। जॉच शिविर में नरेन्द्र पंवार, एवं महेन्द्र सजवान टॉरेन्ट फार्मा के द्वारा विशेष सहयोग किया गया। जॉच शिविर में राकेश बिजल्वाण, दीपक जुगरान मुकेश कुकरेती, जगमोहन मौर्य, अवधेश नौटियाल सिमरन कण्डवाल, आदि उपस्थित थे।