कानपुर के बांसमंडी में रेडीमेड कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख

कानपुर के बांसमंडी में  रेडीमेड कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख

कानपुर। कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टावर में देर रात 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 6 कॉम्प्लेक्स की करीब 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। जिससे अरबों रुपए के नुकसान होने की आशंका है। आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला है। कानपुर, लखनऊ, उन्नाव व कानपुर देहात समेत आसपास जिलों की करीब 55 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हुई है।कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

शाम समाचार लिखे जाने तक होलसेल मार्केट में लगी आग 15 घंटे बाद भी नहीं बुझाई जा सकी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बांसमंडी स्थिति रेडीमेड कपड़ा मार्केट में लगी आग का शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने पीडि़तों से भी बात की। उन्होंने आग से तबाह हुए पांचों टावरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा ये दुखद घटना है। इसका राजनीतिकरण करना ठीक नहीं। अरबों रुपए के नुकसान होने की आशंका बांसमंडी के गारमेंट कंपलेक्स में लगी आग की वजह से न केवल करोड़ों का माल जलकर राख हो गया है बल्कि  रुपये जलने की भी बात सामने आ रही है। व्यापारियों के मुताबिक लगभग हर दुकान में 10- 20 हजार रुपए का रखा रहता है। इन दुकानों में कई प्रतिष्ठान ऐसे हैं जहां बी सी संचालित होती है। एक व्यापारी नेता के मुताबिक बीसी का लगभग 20 करोड़ रुपए यहां पर रखा हुआ था जो कि जल गया है।

सेना के जवानों के साथ पुलिस और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें क?ि चार कांप्लेक्स में आग लगी है। एआर टावर से आग शुरू हुई। इसके बाद हमराज कंपलेक्स, मसूद कांप्लेक्स और नसीम टावर को भी आग की लपटों ने अपने घेरे में ले लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। माल बचाने के लिए व्यापारी ई रिक्शा व अन्य साधनों से अपना माल निकालने में जुटे हुए हैं। पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है ताकि आग बुझाने के दौरान कोई हादसा ना हो। मौके पर करीब 15 से अधिक थानों का फोर्स और पुलिस और प्रशासन आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान एआर टॉवर में दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी जो धीरे-धीरे भडक़ते हुए पूरी बिल्डिंग में फैल गई।  पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कानपुर हादसे में दुख जताया है।

 

ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि  आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दु:खद है। फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

Samachaar India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *