पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, 20 लोगों की मौत, 69 घर क्षतिग्रस्त
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और 145 अन्य घायल हो गए। भारी बारिश के कारण 69 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैँ। स्थानीय बचाव सेवा के निदेशक खतीर अहमद के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बारिश और तूफान के कारण लोगों की मौत होने पर दुख जताया और अधिकारियों को राहत अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। शरीफ ने अधिकारियों को अरब सागर में आने वाले चक्रवात ‘बिपरजॉय’ से मद्देनजर पहले से आपातकालीन उपाय करने का आदेश दिया। पाकिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि ‘‘गंभीर और तीव्र चक्रवात देश के दक्षिण की ओर बढ़ रहा है और उसके कारण 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।