उत्तराखंड

गंगोत्री धाम में किया गया होटल एसोसिएशन का गठन

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल और निखिलेश सचिव बने

गंगोत्री धाम। गंगोत्री धाम में होटल एसोसिएशन का गठन किया गया है। होटल एसोसिएशन गंगोत्री धाम के अनिल नौटियाल अध्यक्ष और निखिलेश सेमवाल को सचिव निर्वाचित किया गया है। पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव और चार धाम ततीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और गंगोत्री के पुरोहित महासभा के अध्यक्ष संजीव सेमवाल की अध्यक्षता में गंगोत्री धाम में गंगोत्री होटल एसोसिएशन का गठन किया गया। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

अध्यक्ष और सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष, जय किशन सेमवाल,उपाध्यक्ष: अवधेश सेमवाल, सुमन सेमवाल, मीडिया प्रभारी सतेंद्र सेमवाल, संयोजक रजनीकांत सेमवाल, विनीत सेमवाल, सह सचिव: शुभम सेमवाल , ईशान सेमवाल, सलाहकार: विकास सेमवाल, संजय सेमवाल, अखिलेश सेमवाल चुने गए ।

होटल एसोसिएशन गंगोत्री धाम के प्रवक्ता सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि होटल एसोसिएशन के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को गंगोत्री मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित महासभा एवं समस्त पुरोहित समाज द्वारा बधाई दी गई।