उत्तराखंड

गर्मी से हैं परेशान तो आइए प्रेम नगर स्थित वाटर पार्क, कुछ ही घंटों में हो जाएगा पैसा वसूल

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में तरह-तरह की चीजें मौजूद हैं, इसकी पहचान सिर्फ एतिहासिक और धार्मिक स्थलों से ही नहीं है, बल्कि यहां पर कई ऐसी चीजें भी हैं, जिसकी वजह से राजधानी देहरादून काफी प्रसिद्ध है। आज हम बात करने जा रहे हैं देहरादून के प्रेम नगर स्थित फन एंड फूड वाटर पार्क की। तो अगर आप देहरादून में हैं या फिर कभी आपका प्लान देहरादून आने का बन जाए, तो यहां के फन एंड फूट वाटर पार्क में आप मौज मस्ती करने पहुंच सकते हैं। यह वाटर पार्क इतना बड़ा और खूबसूरत है कि आप बाहरी दुनिया को पूरी तरह भूल जाएंगे। चाहे आपकी जितनी भी उम्र के हो, यहां पर पहुंचते ही हर उम्र का व्यक्ति बच्चों की तरह मस्ती करता दिखाई देता है। एक से एक बॉलीवुड की मशहूर गानों की धुन पर वाटर पार्क के अंदर लोग अपने परिजनों और मित्रों के साथ जमकर थिरकते और झूमते हैं।

इस नजारे को देख कर आप भी आनंदित हो उठेंगे और नाचने गाने और गुनगुनाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। बता दें कि पार्क के अंदर आप को न सिर्फ पानी में मौज मस्ती संबंधी गतिविधियां उपलब्ध होंगी, बल्कि खाने के लिए भी एक से बढ़कर एक लजीज पकवान उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं इस वाटर पार्क में आप की जेब का भी पूरा- पूरा ध्यान रखते हुए सभी व्यंजनों के उचित दाम रखें गए है, जिससे आप की जेब पर कोई भारी बोझ नहीं पड़ने वाला। तो इन गर्मियों में शरीर को तरोताजा रखने के लिए प्रेम नगर स्थित फन एंड फूड वाटर पार्क में जाना न भूलें। फैमिली, फ्रेंड सभी के साथ यहां आइए और इस खूबसूरत वाटर पार्क के नजारों को कैद कीजिए।

वाटर पार्क में बच्चों का खास ध्यान रखा गया है। यहां बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक झूले लगाए गये हैँ। बच्चे यहां आकर खूब मस्ती कर सकते हैँ। साथ ही ट्रेन की सेर का अभी आनंद उठा सकते हैँ

इस वाटर पार्क में यदि आप आते है, तो आप को एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप की जेब से पैसे भी गए और आप कुछ मजे भी नहीं कर पाए। इस पार्क में आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप की जेब से लगे सारे पैसे आपने वापस वसूल कर लिए हो। जी हां यह पार्क है, ही इतना खूबसूरत की आप इसके नजारों से ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। तो इन गर्मियों को बनाइए बेहद तरोताजा, और जल्द ही आइए फन एंड फूड वाटर पार्क।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *