सब्जी मंडी में कैलाश अस्पताल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, मंडी सचिव विजय थपलियाल बोले हमारी प्राथमिकता स्वस्थ रहे हर व्यक्ति
देहरादून। राजधानी देहरादून की सब्जी मंडी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें मंडी में काम करने वाले और मंडी तक आने वाले तमाम लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। आपको बता दें कि कोरोना कॉल के दौरान सभी लोगों ने विकट परिस्थितियों का सामना किया था। अब धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो गई हैं। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत देहरादून के सबसे बड़े मंडी निरंजनपुर मंडी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और तमाम लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में हालांकि किसी मरीज में कोई गंभीर बीमारी नहीं मिली लेकिन कई लोगों में गंभीर बीमारियों के लक्षण जरूर पाए गए। मंडी सचिव विजय थपलियाल और कैलाश अस्पताल के डॉक्टर नावेद ने बताया कि लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन किया जाना बेहद जरूरी है।