राष्ट्रीय

माताओं-बहनों को बहुत जल्द मिलेंगे हजार-हजार रुपए – अरविंद केजरीवाल

योजना का लाभ पाने के लिए हर महिला का होना चाहिए अपना वोटर आईडी कार्ड

दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया। पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के नारे लगाते रहे। बीच-बीच में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की माताओं-बहनों को बहुत जल्द हजार-हजार रुपए मिलने चालू हो जाएंगे।

इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। योजना का लाभ पाने के लिए हर महिला का अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। बिना वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे। अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह जल्द बनवा लें। इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।