राष्ट्रीय

हथियार के बल पर घर में घुसे कुछ युवक, व्यक्ति पर कर दिया ताबड़तोड़ हमला

रेवाड़ी। गांव खोरी में रंजिश को लेकर कुछ युवक हथियार के बल पर घर में घुस गए और एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपित ने जेब से दस हजार रुपये की नकदी भी छीन ले गए। हमलावरों ने घायल हुए व्यक्ति को कार से भी कुचलने का प्रयास किया। हमले में पीड़ित व्यक्ति के हाथ-पैर टूट गए। हमलावरों ने बचाव में आई उनकी पत्नी पर पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी दी। खोल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव खोरी के रहने वाले हरविंद्र सिंह ने कहा है कि उनके भाई मोहन सिंह व भाभी उर्मिला देवी अकेले रहते है। शाम के समय उनके मोहन सिंह व उर्मिला देवी घर पर थे। इसी दौरान गांव के ही रहने वाला संदीप उर्फ चौटाला व उसका भाई राहुल, मंजीत उर्फ सापट घर में घुस गए। आरोपितों में एक के हाथ में पिस्तौल और दो युवकों के हाथों में डंडे और रॉड थी।

घर में घुसते ही तीनों ने मोहन पर हमला बोल दिया। आरोपितों ने पिस्तौल दिखा कर मोहन की जेब से दस हजार रुपये भी छीन लिए। शिकायत में कहा गया है कि मोहन सिंह को एक युवक ने पकड़ लिया अौर दो युवकों ने डंडे व राड से बुरी तरह मारपीट की। मारपीट में मोहन के हाथ-पैर में फ्रेक्चर हो गए। मारपीट के बाद हमलावर घसीटते हुए घर से बाहर लेकर आए। बाहर आरोपितों के अन्य साथी भी मौजूद थे। आरोपितों ने स्विफ्ट कार से मोहन सिंह को कुचलने का प्रयास किया। आरोपितों ने बचाव के लिए आई उनकी पत्नी उर्मिला की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दी।

सूचना के बाद हरविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। स्वजन ने घायल हरविंद्र को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। हमले में मोहन सिंह के शरीर पर 18 जगह चोटें आई है। हरविंद्र के अनुसार कुछ दिन पहले मंदिर में हुई बैठक में मोहन का गांव के रहने वाले संदीप उर्फ चौटाला व राहुल के साथ विवाद हो गया था। उस समय दोनों युवकों के पिता बस्तीराम ने मोहन को जान से मारने की धमकी दी थी। सूचना के बाद खोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने हरविंद्र की शिकायत पर संदीप उर्फ चौटाला, राहुल, मंजीत उर्फ सापट, सचिन व बस्तीराम के विरुद्ध मारपीट करने, धमकी देने, नकदी छीनने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *