टोहाना आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के घर से लाखों रुपये के सोने, चांदी के जेवर चोरी, आसपास मचा हड़कंप
हरियाणा। टोहाना के सपड़ा मोहल्ला में रहने वाली आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के घर से लाखों रुपये के सोने, चांदी के जेवर और मोटरसाइकिल चोरी हो गई। सूचना शहर पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में उषा रानी ने बताया कि वह हांसी में अपने ससुराल गई थी। जब शनिवार को वापस आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा था। उसने बताया कि घर में रखे 32 तोले सोने के जेवर, 6 तोले चांदी के जेवर व एक मोटरसाइकिल चोरी हो चुके थे। महिला ने बताया कि चार सोने के कड़े, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक लॉकेट, एक किटी सैट शामिल है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी गई है। शहर थाना प्रभारी देवेंद्र नैन ने बताया कि उषा रानी के बयान पर चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।