दिल्ली से बद्रीनाथ जा रही कार देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग पर हुई हादसे का शिकार
देवप्रयाग। उत्तराखंड में रविवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बदरीनाथ जा रही दिल्ली के यात्रियों की कार हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, सुबह देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बागवान के पास वैगनार DL2CBB-7323 सड़क से 10 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। इस दौरान कार में एक महिला व दो पुरुष सवार थे। लोगों ने गाड़ी गिरने की सूचना पुलिस को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां से रवि कुमार(38), प्रियंका(37) व प्राजंल(35) को वहां से सुरक्षित निकाला।