नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल का उत्तराखंड दौरा, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार के साथ किया स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण

Spread the love

देहरादून। स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ से कोई भी वंचित न रहे यह बात स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचे भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य डॉ वीण्केण् पॉल ने प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करते हुए कही। डॉ पॉल ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भानियावाला व शेरगढ़ का निरीक्षण कियाए जहां उन्होंने कार्य कर रहे अधिकारीए कर्मचारियों से बात करते हुए कहाए कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्य उद्देश्य उनके क्षेत्र में रहने वाले लोगों की ब्लड प्रेशरए डायबिटीजए खून की जांचए गूलकोसए यूरिक एसिडए तथा अन्य बिमारियों की जांच व स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना है ताकि समय पर बीमारी का पता लगाकर उनका इलाज किया जा सके। साथ ही आवश्यक दवा सूची के अनुसार सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई उपलब्ध होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान डॉण् पॉल द्वारा पाया गया की पात्र लाभार्थियों की शत् प्रतिशत आभा आईडी ;आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंटद्ध नही बन पा रही हैए जिसको लेकर डॉण् पॉल द्वारा संबंधित अधिकारीध्कर्मचारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए।

योग प्रशिक्षण व ई.संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसन की सुविधा के बारे में डॉण् पॉल ने विस्तृत रुप से जानकारी ली व व्यापकता पर जोर दिया। इसके साथ.साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जन आरोग्य अभियान के बारे में बताया जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में आम.जनमानस में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
डॉण् पॉल ने सैनिक महोल्ला आंगनवाड़ी का निरीक्षण भी किया गया जहां पर उन्होंने 0.3 वर्ष के बच्चों के होम विजिट पर जोर दिया तथा आंगनवाड़ी द्वारा बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान डॉ आर राजेश कुमार प्रभारी सचिवए स्वास्थ्य विभागए डॉण् सरोज नैथानीए निदेशकए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनए डॉण् मनोज उपरेतीए मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादूनए डॉ मिथिलेश कुमार जिला आयुर्वेद अधिकारीए डॉ निधि रावत, रेनु लांभाए लक्ष्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Samachaar India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *