प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त निभाएंगे दादा का किरदार
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास एक हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का शीर्षक अभी निर्धारित नहीं किया है। इसे फिल्ममेकर मारुती निर्देशित कर रहे है। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की एंट्री को गई है। वह फिल्म में दादा की भूमिका में नजर आ सकते हैं। फिल्म को फिलहाल केवल तेलुगु में शूट किया जा रहा है। इसके दो शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में हुई है।
एक सूत्र ने बताया कि फिल्म में संजय एक दादा की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। वहीं इसमें अभिनेत्री जरीना वहाब को मां और दादी की भूमिका में देखा जाएगा। फिल्म में जरीना एक अनदेखा अवतार में नजर आने वाली हैं। खबरों की मानें तो यह हॉरर कॉमेडी दादी, दादा और पोते के प्रमुख पात्रों पर आधारित है। इसमें इंडस्ट्री की तीन नई अभिनेत्रियां पर्दे पर नजर आ सकती हैं।