SDRF डीप डाइविंग टीम ने पशुलोक बैराज से बरामद किया शव
[ad_1]
ऋषिकेश। थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे बरामद किए जाने हेतू SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। SDRF फ्लड टीम के डीप डाइवर मातबर सिंह व पंकज रोप के माध्यम से बैराज में उतरकर शव तक पहुँचे।
उक्त शव बैराज के चेनल पर फंसा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के बाद टीम द्वारा निकाला गया। शव की पहचान परिजनों द्वारा कुछ दिन पूर्व तपोवन में डूबे रविन्द्र कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह उम्र – 38 साल निवासी गाजियाबाद के रूप में गई। शव को रेस्क्यू टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
[ad_2]
Source link