केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार लैंड जिहाद और अतिक्रमण की आड़ में गरीब मुस्लिम तबके का कर रही शोषण- अध्यक्ष आकिल अहमद
देहरादून। आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद व पार्टी के मुख्य जनरल सेकेटरी अब्दुल अजीज डा० फरमान सिद्दीकी और अनवर फरीदी के साथ एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होनें सयुक्त बयान जारी कर कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार लैंड जिहाद और अतिक्रमण की आड़ में गरीब मुस्लिम तबके का शोषण कर रही है। अकील कहा कि हाईकोर्ट का हवाला देकर उत्तराखंड में तमाम क्षेत्रों के साथ ही देहरादून के पछवादून क्षेत्र में भी सरकार के नुमाइंदे बिना नोटिस दिये गरीबों को उजाड़ने का काम कर रहे हैं।
वहीं उन्होने लैड़ जिहाद के नाम पर मजारों और मंदिरों को तौड़े जाने पर भी तीखि प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि धार्मिक स्थल किसी भी धर्म का हो वह आस्था की जगह है। उसे इस तरह उजाड़ा नहीं जाना चाहिए। कहा कि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सैकड़ो सालों से आस्था का केन्द्र कई मजारों को शहीद कर दिया गया, जबकि प्रदेश में तौड़े गये कई मजार उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में बायकदा दर्ज हैं उन्हें भी तौड़ दिया गया। आकिल अहमद ने आरोप लगाया कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मंहगाई और रोजगार को लेकर परेशान है, लेकिन केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार 2024 के लोक सभा चुनाव का फादया लेने के लिए देश व प्रदेश की जनता को लैड़ जिहाद और लव जेहाद में उलझाकर उन्हें गुमराह कर रही है ।
वहीं दूसरी ओर पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने आगामी लोक सभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जाने की घोषणा की। कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी है, जिनकी घोषणा जल्द ही कर दी जायेगी।