खेल महाकुंभ का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दम
चमोली। खंड स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 का शुभारंभ आज आदर्श इंटर कॉलेज विकास खंड नंदानगर के प्रांगण में हुआ। प्रथम दिवस के कार्यक्रम में अंडर-14 लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान गौरव खनेरा (फरखेत), द्वितीय स्थान आशीष कुमार (बूरा) और आशीष (उस्तोली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग गोला फेंक में अजय खनेरा ने प्रथम स्थान,नवीन (उस्तोली) ने द्वितीय स्थान और आशीष कुमार (बूरा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग लंबी कूद में प्रथम स्थान सोनिया (बूरा) ने,द्वितीय स्थान रिया (सेमा) ने और आरती फरखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बुरा वार्ड नंदिता रावत व कर्नल हरेंद्र रावत , ज्येष्ठ प्रमुख अब्बल सिंह, प्रधान संगठन के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र अमोली, प्रधानाचार्य देवेन्द्र राणा राजकीय इंटर कॉलेज नंदानगर, प्रधान सुंग भागवत बिष्ट,सामाजिक कार्यकर्ता राकेश गौड़ (कुरुड़), महावीर सिंह(सरपणी), सूरज सिंह(धूर्मा), तथा अन्य की गरिमामई उपस्थिति में खंडस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। संयोजक आदर्श पंत (युवा कल्याण अधिकारी) द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
इस कार्यक्रम में निर्णायक शिक्षक बंधुओ का सराहनीय योगदान रहा और लेखनी कार्यक्रम में विकासखंड परिवार (बी०एम ०एम) देवेश उनियाल, ब्लॉक कॉर्डिनेटर पंचायत प्रवीण सिंह, NRLM सहायक लेखाकार रोहिताश गौड़, हरीश रावत) द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
आयोजक युवा कल्याण विभाग को प्रधान संगठन द्वारा खेल महाकुंभ को सफल बनाने के लिए प्रतिभागियों के लिए भोजन व्यवस्था कराई गई जिससे संयोजक आदर्श पंत व उनकी टीम द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कर्नल हरेंद्र सिंह रावत द्वारा दस हजार रुपए की धनराशि यात्रा व्यय हेतु प्रतिभागियों के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई।
प्रधान संघ द्वारा भोजन व्यवस्था एवं कर्नल हरेंद्र सिंह रावत जी द्वारा यात्रा व्यवस्था से सभी प्रतिभागी अत्यंत प्रसन्न हुवे, सभी प्रतिभागियों में अत्यंत उत्साह रहा।