नैनीताल में एक बार फिर नजर आया स्टार लिंक सैटेलाइट, लोगों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें

नैनीताल में एक बार फिर नजर आया स्टार लिंक सैटेलाइट, लोगों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें

[ad_1]

नैनीताल। बीती देर शाम एक बार फिर आसमान में स्टार लिंक सैटेलाइट आकर्षण का केंद्र बना। आसमान में चमकते और चलते स्टार लिंक को देख लोग उसे मोबाइल के कैमरे से कैद करते नजर आए।

सोमवार शाम साढ़े सात बजे के करीब आसमान में कतारबद्ध तारे नजर आए। चमकते तारों को देख लोग खासा आकर्षित हो गए। लगभग 30 सेकेंड तक आसमान में चमकदार तारों के समूह जैसी चीज को लोगों ने अपने कैमरों में भी कैद किया। पिछले हफ्ते भी सोमवार शाम सात बजे आसमान में यह नजारा देखने को मिला था।

तमाम अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने इसे स्टार लिंक सेटेलाइट का समूह बताया था। स्टार लिंक दुनिया का सबसे बड़ा सेटेलाइट है। यह पृथ्वी की सबसे निचली कक्षा में घूमते हुए हाई स्पीड और लो एलएनसी इंटरनेट सुविधा प्रदान करता है।

एरीज के वैज्ञानिकों के मुताबिक स्टारलिंक धरती की सतह से लगभग 550 मीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगाकर इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराता है । यह रात के समय चमकते तारों के समूह की तरह दिखाई देता है।



[ad_2]

Source link

Samachaar India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *